कांग्रेस पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार के पोस्टर पर पोती कालिख मामला गरमाया जनता में आक्रोश
ओकेश नायक की कलम से
मुलताई नगर की नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार जोकि नवनिर्वाचित अध्यक्ष घोषित हुई है अज्ञात लोगों द्वारा उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी गई है फिलहाल अभी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि यह कृत्य किसने किया जनता में आक्रोश साफ देखा जा रहा है स्थानीय लोगों के अनुसार उनके पोस्टर पर कालिख पोता जाना अत्यंत ही निंदनीय घटना है किसी भी महिला का इस तरह का अपमान सही नहीं है लोगों का कहना है कि जो भी विरोधी है और जिस प्रकार का भी विरोध करना है बोलकर और मर्यादा में करें यह जिसने भी किया है उसकी मानसिक विकृति को दर्शाता है जिसका हम सभी नगर वासी पुरजोर विरोध करते हैं