चार शातिर नकबजन गिरफ्तार, करीबन डेढ़ लाख रूपये का मशरूका बरामद, भेजे गया उपजेल मुलताई, आमला पुलिस की कार्यवाही

आमला_ 28/01/2022 को फरियादी मोरेश्वर पिता शंकर राव लिखितकर नि. ग्राम ससुन्द्रा ने इस आशय की रिपोर्ट लिखवाया कि दिनाँक 26 – 27.01.2022 की दर्म्यानी रात में वह तथा उसका परिवार खाना खाकर सो गया था कि दूसरे दिन सुबह उठने पर देखा कि बीच के कमरे में रखी लोहे की पेटी जिसमें सोने व चांदी के जेवरात रखे थे नही मिली तथा घर के सामने के दरवाजे का कुंदा खुला हुआ था, किसी अज्ञात बदमाश ने रात में दरवाजे का कुंदा खोलकर अंदर घुसकर लोहे की पेटी सोने चांदी के जेवरात सहित चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला मे अप.क्र. 66/2022 अंतर्गत अपराध धारा 457, 380 भादवि के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

रात्रि में हुई नकबजनी के प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा अज्ञात आरोपीयान की शीघ्र पतासाजी कर चोरी गया माल मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये गये, एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र कराया गया एवं अज्ञात आरोपीयान की पतासाजी हेतु पुलिस थाना आमला की टीम गठित कर सुरागरसी में लगाया गया । दौराने विवेचना तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनाँक 21.08.2022 को संदेही रोहित पिता स्व. सुभाष पोहाल, नि. बस स्टैण्ड के पास आमला, आकाश पिता प्रेमलाल उइके, नि. बस स्टैण्ड के पास आमला, रविन्द्र उर्फ पिंका पिता लक्ष्मीनारायण नौरदे, नि. बस स्टैण्ड के पास आमला तथा एक विधि विवादित बालक को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई, जो उक्त चारों संदेहियों ने ग्राम ससुन्द्रा मे जनवरी माह मे मकान मे घुसकर पेटी सहित सोने व चांदी के आभूषण चोरी करना तथा पेटी वही ससुन्द्रा के पास खेत मे फेंकना व सोने व चांदी के जेवरात हिस्सा बाट कर लेना बताया, उक्त सूचना के आधार पर चारो आरोपियों के कब्जे से जुमला दो नग सोने के मंगलसूत्र, दो नग सोने के पाँच पत्ती वाले मंगलसूत्र, दो नग सोने के मुखड़े, दो जोड़ी सोने के झुमके, दो जोड़ी चांदी की पैर पट्टी लगभग डेढ़ लाख रूपये का मशरूका बरामद करने मे आमला पुलिस को सफलता मिली । आरोपीगण एवं विधि विवादित बालक के खिलाफ साक्ष्य होने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने पर आरोपियों को उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया तथा विधि विवादित बालक को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है ।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में एसडीओपी मुलताई नम्रता सोधिया के निर्देशन में निरी. संतोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, उनि. हेमन्त पाण्डे, उनि. नितिन उइके, सउनि. पंचम सिंह, प्रआर. विनय जायसवाल, आर. नागेन्द्र सिंह, आर. विवेक टैटवार, आर. विनय सिंह, सैनिक रामराव की भूमिका रही है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129