
पर्यावरण बचाने एनसीसी कैडेटस ने किया पौधारोपण
पिपरिया।
शासकीय रामनारायण उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी एनसीसी विंग के तत्वावधान में पर्यावरण को बचाने पौधरोपण किया गया। कैडेटस ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पौधे के संरक्षण और पल्लवन का का संकल्प लिया। एनसीसी प्रभारी केपी भारके, प्राचार्य जेपी सोनी ने बताया मप्र बटालियन के निर्देश पर पौधारोपण पखवाड़ा छात्रों के साथ मनाया जा रहा है। कैडेटस आयुष नामदेव, नरेन्द्र कतिया, अंकुर, आयुष राजपूत, रोहित विश्वकर्माआदि ने पौधे लगाए। शिक्षक एसएस ठाकुर, दीपक बिजौरिया, मनीष जैन, कमलेश पटेल, किरार सर, संतोरे सर स्टॉफ उपस्थित रहा।