पचमढ़ी के एईसी सेंटर में प्रशिक्षणरत 32 वर्षीय जवान वापस एईसी सेंटर आते समय हुआ लापता _ थाने में हुई गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी _ थाना पचमढ़ी से मिली जानकारी के अनुसार पचमढ़ी के कर्नल राजेश पाटील पिता राम बाबू पाटिल उम्र 43 वर्ष ने गुमशुदगी दर्ज कराई है कि एईसी सेंटर पचमढ़ी में प्रशिक्षणरत कप्तान निर्मल शिवराजन पिता पीके शिवराजन एईसी सेंटर में प्रशिक्षणरत जो कि 13 अगस्त को अपने परिवार से मिलने जबलपुर गए हुए थे 16 अगस्त को सुबह 6:00 बजे तक कप्तान निर्मल शिवराजन को एईसी सेंटर पचमढ़ी में रिपोर्ट करना था जो कि समय पर नहीं आए इसके बाद कप्तान निर्मल शिवराजन से संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया कप्तान की पत्नी ने लेफ्टिनेंट गोपीचंदा से मोबाइल पर संपर्क किया गया उन्होंने बताया कि कप्तान 15 अगस्त को अपनी कार से 3:30 बजे जबलपुर से पचमढ़ी के लिए रवाना हो गए और करीब 8:00 बजे मोबाइल से बात हुई अधिक बारिश होने से पचमढ़ी दूसरे रास्ते से आना बताया आखरी लोकेशन ग्राम बछवाड़ा बताई गई इसके बाद कप्तान से कोई संपर्क नहीं हुआ कप्तान निर्मल सिंह की उम्र 32 वर्ष कद 5 फीट 8 इंच रंग सांवला है नजर का चश्मा पहनते हैं जिसकी कार होंडा बीआरवी रंग सिल्वर है कार का नंबर 07 सीएम 906 गुमशुदा ने काला टीशर्ट पहना है जिसके कंधे पर तीन रंगों की धारियां बनी है और टीशर्ट के पीछे अंग्रेजी में नागा दास लिखा हुआ है ।
पचमढ़ी थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक हमीर सिंह ने बताया कि संबंधित व्यक्ति की तलाश हेतु आसपास के थाना क्षेत्र में सूचित कर दिया गया है साथ ही आम नागरिक से भी अपील की गई है कि संबंधित व्यक्ति कहीं देखें तो अपने आसपास के पुलिस थाने में संपर्क करें ।