बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, खाद्य सामग्री पर लगाई गई जीएसटी हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
आमला _ देश व प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी, महंगाई, खाद्य सामग्री पर जीएसटी हटाने की मांग को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष छन्नू बेले, महामंत्री वीरेंद्र, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमाअतुलकर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार आमला के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में बताया गया कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है महंगाई पर रोक नहीं लगाई जा रही है खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगाकर गरीबों का जीना मुश्किल कर दिया है किसान परेशान हैं बढ़ती हुई महंगाई से खेती में लगने वाली सामग्री कपड़े और अन्य घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जिस प्रकार देश में गरीबों किसानों युवा बेरोजगार महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार किया जा रहा है जो आज तक देश प्रदेश में किसी भी सरकार ने नहीं किया बड़े-बड़े उद्योगपतियों को जीएसटी के दायरे से हटाकर फायदा पहुंचाने का काम किया गया है देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इस देश के उद्योगपतियो अडानी और अंबानी चला रहे हैं ।
जिला काग्रेस कमेटी महामंत्री वीरेंद्र बरते ने देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महंगाई को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा गया कि आज हमारा देश किसान समृद्ध है और किसानों को इस प्रकार से महंगाई की मार झेल ना पड़ रहा है हमारा देश का गरीब परेशान है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की जनता पर कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग की गई है शीघ्र ही महंगाई बेरोजगारी और जीएसटी नहीं हटाई गई तो संगठन को बाध्य होकर संपूर्ण विधानसभा में आंदोलन किया जाएगा जिससे होने वाली संभावित क्षति के लिए शासन-प्रशासन जवाबदार होगा ।
ज्ञापन सौंपने वालों को कांग्रेस के वरिष्ठ इंका नेता लखनलाल नागले, अजय बछले, गुलाब पाटिल, सुनील ठाकरे, मंचित माथनकर, जितेंद्र शर्मा, सेवादल अध्यक्ष दीपक बरथे, रामराव झारबडे, सिंधु लोणारे, महेंद्र आमोद कर सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।