कृषि उपज मंडी पिपरिया 15,16,17 जुलाई को रहेगी बंद _ मंडी सचिव ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति पिपरिया में दिनांक 15/ 7/ 2022 दिन शुक्रवार को कर्मचारियों की ड्यूटी नगरपालिका मतगणना प्रशिक्षण में होने के कारण एवं दिनांक 16 तारीख दिन शनिवार को व्यापारी संघ द्वारा लिखित आवेदन देकर जीएसटी के विरोध में 1 दिन की हड़ताल पर रहने तथा 17 साथ 2022 को दिन रविवार को अवकाश होने के कारण तीन दिवस मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा ।
कृषि उपज मंडी सचिव राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान भाइयों से अनुरोध है कि दिनांक 15 से 17 जुलाई तक तीन दिवस तक कृषि उपज मंडी विक्रय हेतु मंडी प्रांगण में ना आए जिससे असुविधा का सामना करना पड़े ।