72 घंटो के अंदर लूट के आरोपियों को पकड़ने में स्टेशन रोड थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पिपरिया _ पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर एचपी गैस एजेंसी के डिलेवरी एजेंट से पिपरिया शोभापुर बायपास रोड पर ग्राम तरोनकला और कुम्हाबड़ वेयरहाउस के बीच दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा गैस डिलेवरी करने से प्राप्त 74 हजार रुपयों से भरे काले रंग के बैग को लूटकर आरोपी फरार हो गए थे, आरोपियो को पकडने स्टेशन रोड पुलिस ने आसपास के क्षेत्रो के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस अधीक्षक डा. गुरूकरण सिंह के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन द्वारा एक टीम गठित कर 72 घंटे के अंदर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर 56 हजार रूपये बरामद किए ।
जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरूकरण सिंह ने बताया कि विवेचना में आरोपियो ने बताया कि आरोपी में से एक का विवाद गैस एजेंसी के मुंशी से था वही सीसीटीवी फुटेज के मोटरसाईकिल चालक की तलाश कर पूछताछ हेतु चालक को थाना लाकर फुटेज दिखाई गई, जिसके बताये अनुसार संदेही छोटू उर्फ सुरेश राजपूत निवासी व्ही व्ही गिरी वार्ड और यासिन खान निवासी लोहिया वार्ड का होना बताया गया बाद में उक्त दोनो आरोपियो पकडक़र पूछताछ की जाने पर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि नीले रंग की टीवीएस मोटरसाईकल पर बनखेड़ी रोड स्थित गैस गोदाम से गैस टंकी वाली पिकअप का पीछा कर रहे थे पीछा करते शोभापुर से होते हुए कल्लुखापा बायपास रोड पर तरोनकलां गाँव के पहले पिकअप को रोका और पिकअप मे बैठे दुर्गाप्रसाद के हाथ से रुपयो से भरा बैग छुडाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस की टीम द्वारा फरियादी से लूटे गये पैसे दोनों आरोपियों के घर से उनकी निशानदेही पर अलग-अलग कुल 56 हजार रुपये बरामद किये गये बाकी के बचे हुये 18 हजार रुपये अलग-अलग खर्च कर देना बताया, घटना में प्रयुक्त एक नीले रंग की टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाईकिल भी जप्त की गई ।
आरोपी छोटू राजपूत की निशानदेही पर काला बैग जिसमे डिलेवरी पर्चिया रखी थी जो डोकरीखेडा डेम के सामने वाले जंगल के कुएं से बरामद की गई ।
इस कार्यवाही में एसडीओपी शिवेन्दु जोशी के दिशा निर्देश में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन, एसआई राहुल पटेल, राहुल डाबर, सुरेश चौहान, एएसआई आरिफ खान, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार, देवेंद्र माँझी, साजिद खान, आरक्षक दुर्गेश लोधी, राजकुमार धाकड़, नरेश मलिक, प्रदीप यादव, स्नेह साहू, लोकेश शिल्पी, आकाश रघुवंशी, राधेश्याम चौधरी, संजय शेरके, रामाधार, प्रदीप सोनी, मनोज करोचे, धनेन्द्र, सागर सोनी, महेश के अथक प्रयासो से इस लूट को 72 घंटो के भीतर ही रुपए बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129