
शाहगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 115 लीटर देशी एवं अंग्रेजी अवैध शराब की जप्त
राजेंद्र पटेल विशेष संवादाता
सीहोर। । जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के आदेश पर लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिला सीहोर में माफियाओं के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान में सक्रिय माफियाओं के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग व एसडीओपी शशांक गुर्जर के सतत् मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना शाहंगज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व मे कार्यवाही कर 115 लीटर देशी एवं विदेशी शराब जब्त की गई है।
मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया की आज दिनांक 06.04.24 को थाना में मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि नानंदेर एवं कुसुमखेडा के बीच नाले पर बन रहे पुल के नीचे एक व्यक्ति अवैध दारू विक्रय करने की नियत से बैठा हुआ है सूचना की तस्दीक मे हमराही फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये पते स्थान कुसुमखेडा रोड के पुल के नीचे पंहुचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अंकित धुर्वे पिता रमेश धुर्वे उम्र 23 साल निवासी 12 बंगला नरेन्द्र नगर ईटारसी थाना ईटारसी जिला नर्मदापुरम का होना बताया जिसके पास से अवैध शराब के पैक कार्टुन व कुछ अधखुले कार्टून मिले जिन्हे पृथक पृथक खोलकर चैक करने पर अंग्रेजी एवं देशी शराब कुल मात्रा 114.44 लीटर कुल कीमती 83,590/-रूपये की मिली । जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी अंकित धुर्वे का जुर्म अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से आरोपी अंकित धुर्वे को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
उक्त कार्रवाई में विशेष योगदान –निरीक्षक पंकज वाडेकर , उनि जिनास्तिका धुर्वे, उनि बी.एल. मालवीय, सउनि दिनेश प्रसाद शर्मा, सउनि करण सिंह परमार, आर. 88 नरेन्द्र चौरे, आर. 831 सचिन इनवाती, आर. 702 दिनेश गठोले, आर. 241 दीपक, आर. 310 आकाश, सैनिक 93 चिन्तामन साहू के द्वारा अवैध शराब के आरोपी को गिरफ्तार करने मे रहा।