प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 8 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर अनुसूचित जाति मोर्चा आमला ने वार्ड नंबर 10 में संपर्क कर और चौपाल कार्यक्रम किया आयोजित
आमला _ अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल आमला द्वारा आज वार्ड नंबर 10 में बस्ती संपर्क और चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया और केंद्र सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियो के बारे में जानकारी दी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और प्रधानमंत्री आवास योजना, सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क किया ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक नागले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं बनाई है जिनका लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मिल रहा है । जिन लोगो के पास अपने मकान नहीं थे, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान बनाकर दिए गए हैं उन्होंने योजना के हितग्राहियों से भी चर्चा की ।
मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 वर्ष के कार्यकाल में भारत की छवि एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरी है, प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखा है ।
आज विभिन्न प्रकार की योजनाएं राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही है। जैसे आयुष्मान योजना जिससे गंभीर बीमारियों में भी गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना इलाज करवा सकता हैं, माताओं बहनों के हित के लिए उज्वला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं जिसके लाभ शहर से लेकर गांव तक लोगों को मिल रहा है ।
कोविड़ काल के दौरान मुफ्त अनाज वितरण का लाभ मिला है साथ ही सभी को मुफ्त वैक्सीन की योजना प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई, ऐसा उदाहरण विश्व में अन्य कहीं देखने को नहीं मिला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहें है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजा मोर्चा अशोक नागले, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर, राजेश अमरोही, नितिन खातरकर,रणधीर अतुलकर, राजकुमार वामनकर, मोतीलाल गोहेे, नीलेश राठौर सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहें ।