झंडा फहराने के साथ हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया नर्मदापुरम में शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया राष्ट्रीय गान के साथ सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने ध्यान को सलामी दी कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत सहित आला अधिकारी मौजूद रहे । संविधान पारित होने वाले इस दिन को देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया इसी के साथ पिपरिया विधानसभा में भी झंडा फहराने के बाद राष्ट्रीय गीत मध्यप्रदेश गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
साथ ही विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीना नवनीत नागपाल ने संबोधन दिया, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति गीत, राष्ट्र संबोधन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसने सभी को उत्साहित किया ।
इस समारोह में जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य भारत सरकार अरविंद राय, जनपद पंचायत अध्यक्ष संध्या सिंघारे, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, मनोज पाल, एसडीएम संतोष कुमार तिवारी, एसडीओपी श्रीमति कल्याणी सरकंडे, तहसीलदार बेभव बैरागी, नायब तहसीलदार तीरथ लाल इरपाची, दिनेश मेहता सहित पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।