उत्कृष्ट कार्य करने पर डीआरएम अवार्ड से सम्मानित हुए मोहम्मद असलम खान
आमला _ आमला में रेलवे मेल गार्ड के पद पर पदस्थ मोहम्मद असलम खान को रेल सेवा में उत्कृष्ट कार्य सम्पादित करने पर आज डीआरएम अवार्ड से नवाजा गया ।
डीआरएम कार्यालय मध्य रेलवे नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती ऋचा खरे के हस्ते डीआरएम अवार्ड मोहम्मद असलम खान को प्रदाय किया गया ।
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद असलम खान जो कि रेल सेवा में बेहतरीन कार्य के लिये जाने पहचाने जाते है साथ ही समाजसेवा में भी आपके उल्लेखनीय कार्य है, वही मोहम्मद असलम खान राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी भी रहे है इनके मार्गदर्शन में रेल्वे कालोनी आमला में अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ था।
अभी कुछ दिनों पूर्व ही इनकी सह्रदयता देखने को मिली जब इनके द्वारा रेल्वे स्टेशन पर एक महिला को ट्रेन के नीचे आने से इन्होंने बचाया था जब चलती ट्रेन में प्लेटफार्म और ट्रेक के बीच मे एक महिला आ गई थी तब खान ने स्वयं आगे आकर उसे ऊपर खींच कर उसकी जान बचाई थी इस श्रेष्ठ कार्य के लिये रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मोहम्मद असलम खान की प्रशंसा की थी ।
मोहम्मद असलम खान सभी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये जाने जाते है।आज डी आर एम अवार्ड मिलने पर रेल कर्मचारी साथियों सहित इष्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित की है और शुभकामनाए दी है ।