अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर किया नर्सो का सम्मान
आमला _ विश्व की पहली नर्स मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष “विश्व नर्स दिवस” मनाया जाता है, इसी संदर्भ में आज नर्स दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला में पदस्थ नर्सो का सम्मान किया, आज स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित नर्सो का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया, उपस्थित नर्सो पर फूल बरसाए और सभी नर्सो को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया ।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद हारोडे ने कहा कि सेवाभाव का सबसे बड़ा उदाहरण नर्स बहने है।इनका समर्पण एक मिसाल है, इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए मनीष मिसर और मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना काल मे हमारी नर्स बहनों ने अपना जीवन दाव पर लगाकर लोगो के प्राण बचाये हम इनका सम्मान करके खुद भी गौरान्वित हो रहे है ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जयंत गोहे, विनोद परदेशी ने कहा कि सभी नर्स बहनों की सेवा को नमन है हम इनके सेवाभाव को प्रणाम करते है ।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के महेश चंद्र गुजरकर, नीलेश पवार,समाजसेवी प्रमोद हारोडे, मनीष मिसर, अकरम खान,मनोज विश्वकर्मा, जयंत गोहे, विनोद परदेशी सहित स्वास्थ्य विभाग की नर्स प्रमिला ख़ामे, नीतू पाटिल, चंद्रकला निवारे, नीतू डोंगरे, अंकित नारे, रूपाली रहड़वे, अविका साहू, गरिमा सोनी, स्नेहा सेठिया, खुशी साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
पुष्प वर्षा और स्वागत अभिनंदन से नर्स बहने बहुत प्रसन्न दिखी और खुशी जाहिर की ।