महाराणा प्रताप जयंती पर निकलेगी विशाल शौर्य यात्रा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ उदयसिंह राजपूत ने बताया कि क्षत्रिय राजपूत समाज और पुरविया क्षत्रिय समाज के सयुंक्त तत्वाधान में दिनाँक 11 मई को 4 बजे स्थानीय श्री चिन्ताहरण मन्दिर रेस्ट हाउस परिसर से प्रारम्भ होकर मंगलवारा चौक, सीमेंट रोड़ होते हुए श्री हनुमान मंदिर पुरानी गल्ला मंडी में सम्पन्न होगी ।
नगर में दो वर्षों बाद निकाली जा रही इस भव्य शौर्य यात्रा जिसकी सम्पूर्ण तैयारी हो चुकी है, निरन्तर सभी सामाजिक बन्धुयो, सामाजिक संगठनों सहित समस्त नगर वासियो से अपेक्षा की गई है कि वह राष्ट्रीय भावना और सामाजिक एकता को दृष्टिगत रखते हुए इस शौर्य यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते हुए सफल बनायें ।