सीएम कन्या विवाह योजना के आवेदन लेना शुरू
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ सीएम कन्या विवाह के योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम 31 मई को न्यू गल्ला मंडी परिसर में होगा इसके लिए जनपद पंचायत व नगर पालिका आवेदन लेने में जुट गई है ।
खंड पचायत अधिकारी महेश बैरागी, विवाह प्रभारी मधु तिवारी व शैलेश राजपूत ने बताया कि सीएम कन्यादान विवाह योजना के तहत निर्धन जरूरतमंद निराश्रित कन्या विधवा, परित्यक्ता का सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जाएगा इसमें कन्या की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है, योजना के अंतर्गत कन्याओं को 38 हजार रुपए की सामग्री तथा 11 हजार रुपए का चैक दिया जाएगा ।
इच्छुक पात्र हितग्राही अपना आवेदन जनपद पंचायत पिपरिया में 15 मई 2022 तक जमा कर सकते हैं ।