अवैध रूप से कच्ची महुँआ शराब बेचने के लिये परीवहन करते हुये दो गिरफ्तार, 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व मोटरसाइकिल जप्त, आमला पुलिस की कार्यवाही
बैतूल _ बैतूल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं स्थायी वारंटियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनाँक 28/04/2022 को आमला थाना पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर संतोषी माता मंदिर के पास आमला से मोटरसाइकिल टीव्हीएस क्रमाँक MP48MC2763 को रोका गया जिसमें आरोपी 1. राजेश धुर्वे पिता शंशुलाल धुर्वे उम्र 27 साल नि. ठानीमाल एवं 2. अंकित सूर्यवंशी पिता जीवनलाल सूर्यवंशी उम्र 19 साल नि. जीराढाना आमला ट्रक के ट्यूब मे अवैध कच्ची देशी महुँआ शराब ले जाते हुये पाये गये, आरोपीगण उक्त का यह कृत्य अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची महुँआ शराब कीमती 2400 रूपये एवं एक टीव्हीएस मोटरसाइकिल जप्त किया गया है, आरोपीगण दोनों के खिलाफ पुलिस थाना आमला मे अप.क्र. 326/22 अंतर्गत धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी संतोष, प्रधान आरक्षक बसंत उइके, दिलीप झरबड़े, सुखराम, आरक्षक नागेन्द्र सिंह, रामकिशन की यहम भूमिका रही ।