सरदार वार्ड निवासी 40 वर्षीय शख्स की संदिग्ध अवस्था में घर में पाई गई लाश _ पुलिस जांच में जुटी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरदार वार्ड में एक शख्स की मौत होने की खबर ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी आसपास बदबू फैलने से पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस ने पहुंचे मामले को जांच में लिया ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामलाल वर्मा ने बताया कि थाने में फोन पर सूचना मिली की सरदार वार्ड में एक घर में अजीब सी बदबू आ रही है तुरंत मौका स्थल पहुंच दरवाजा खोला गया जिसमें संतोष ठाकुर पिता कालूराम ठाकुर उम्र 40 वर्ष मृत अवस्था में पाया गया है बताया जा रहा है युवक नशे का आदी था भूख अधिक लगने के कारण मौत का कारण हो सकता है वही शव पोस्टमार्टम कराने हेतु शव को शासकीय अस्पताल भेजा जा रहा है जिससे मौत का कारण स्पष्ट रूप से पता चल सके ।