सामाजिक न्याय पखवाड़े के अन्तर्गत भाजपा महिला मोर्चा ने आज वार्ड नंबर 17 की आंगनवाड़ी में पोषण अभियान का किया कार्यक्रम
आमला _ महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती पाटिल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सभी आंगनवाड़ियों में पोषण अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमे आंगनवाड़ी सजाना, रंगोली और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
जिला महामंत्री लाजवंती नागले ने बताया कि आज वार्ड नंबर 17 की आंगनवाड़ी में महिला मोर्चा की बहनों ने पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, नर्स, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं का पुष्पहार से अभिनंदन किया और मिठाई खिलाई ।
जिला मंत्री शोभा देशमुख ने बताया कि कोरोना काल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, नर्सो, आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के साथ सराहनीय कार्य किया है । जिस समय लोग घरों से नहीं निकल रहें थे इन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए सेवाएं दी है, इसलिए आज महिला मोर्चा ने इन्हे सम्मानित किया है ।
इस मौके पर भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर प्रेमलता सोनी और दीक्षा सुरजेकर ने भाजपा की सदस्यता ली ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री लाजवंती नागले, जिला मंत्री शोभा देशमुख, जिला उपाध्यक्ष सुषमा नरवरे, नगर अध्यक्ष आरती पाटिल, श्रद्धा मालवी, दुर्गा साहू, पदमा भूमरकर, गीता पंडोले, भारती झा, माधुरी मालवी, स्वास्थ्य कर्मी, बीना नागले, सरस्वती गाडरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोना नागले, सपना रावत, उर्मिला, रेखा, आरती, चंद्रकला सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही ।