पिपरिया से सांडिया रोड पर लगे फलदार वृक्ष हो रहे आगजनी का शिकार _ प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पिपरिया से सांडिया तक बरसों पुराने फलदार वृक्ष आगजनी का शिकार होते नजर आ रहे हैं, आज ऐसा ही मामला फिर देखने को मिला जहां पिपरिया से सांडिया जाते समय ग्राम पचलावरा व सांडिया के बीच दर्जनों की संख्या में आम के वृक्ष या तो जमीन पर गिरे हुए पाए गए या आग में सुलगते हुए देखे गए मगर यह शासन प्रशासन को नहीं देखता ऐसा आज ही नहीं हुआ यह प्रतिवर्ष देखने को मिलता है इस बार प्रशासन ने ट्रैक्टर आमों के वृक्षों के आसपास जरूर चलवाए गए मगर उन्हें आगजनी से नहीं बचा पाए शासन प्रशासन को चाहिए की पिपरिया से सांडिया तक छायादार फलदार वृक्ष जो दिखाई देते थे और जो उजड़ चुके हैं उनके संरक्षण के लिए कोई विशेष विशेष कदम उठाएं जिससे प्राकृतिक सुंदरता कायम रहे ।