किरायेदारों, पेंईंग गेस्ट, घरेलू नौकरों, मजदूरों की जानकारी नही देने पर मकान मालिक पर होगी कार्यवाही
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक गुरुकर्ण सिंह के आदेश पर पिपरिया शहर में पुलिस विभाग द्वारा शहर में बाहर से आए किराए दार,मेहमान, नौकरों मजदूरो की जानकारी प्राप्त की जा रही है जिससे शहर में शांति व सुरक्षा निरंतर स्थापित रह सके प्रायः देखने में आया है कि किरायेदारों / घरेलू नौकरों एवं विदेशी नागरिक द्वारा बाहर से शहर में आकर किराये पर मकान लेकर स्थानीय स्तर पर किरायेदार के रूप में अथवा घरेलू नौकर के रूप में नौकरी, मजदूरी, व्यवसाय एवं विभिन्न प्रकार का कार्य करते हैं। कुछ आपराधिक किस्म के लोग कई बार अपराध करने के बाद छिपने के उद्देश्य से अपने मूल स्थान को छोड़कर नये शहर में आकर विभिन्न प्रकार के अपराध करते हैं एवं देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो जाते है साथ ही फरार अपराधी भी आकर शहर में किरायेदार / घरेलू नौकर के रूप में रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है अतः ऐसे अपराधिक किस्म के व्यक्तियों की पहचान करने एवं उनसे आम नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रत्येक मकान मालिकों को किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों की जानकारी रखना अनिवार्य है, किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों को रखते समय उनकी संपूर्ण जानकारी एवं उनके मूल निवास स्थान एवं व्यवसाय की जानकारी प्रत्येक मकान मालिक को अपने निकटतम पुलिस थाने में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों की जानकारी आफ लाईन के अलावा ऑनलाईन भी दर्ज की जा सकती है ।
किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों की जानकारी अपने निकटतम थाने पर दो प्रकार से प्रस्तुत की जा सकती है ।
1. आमजन अपने किरायेदार एवं घरेलू नौकरों की जानकारी सीधे थाने पर प्रस्तुत कर सकते है, जिसे थाने पर जमा करने पर पावती प्राप्त कर सकते है ।
2. किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों की जानकारी म०प्र० पुलिस नागरिक पोर्टल की वेबसाईट http://citizen.mppolice.gov.in पर ऑनलाईन भी दर्ज की जा सकती है ।
पुलिस नागरिक पोर्टल के प्रचार प्रसार एवं आम नागरिकों को पोर्टल का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे आम नागरिकों को किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों के संबंध में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े ।