मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन
आमला _ अंबाडा विद्युत वितरण केन्द्र कार्यलय मे मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना 2022 अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गड़ेकर एवं कोमल हरोड़े एवं विद्युत उपभोक्त उपस्थित थे, अतिथियों के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को विधुत बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर ने मध्यम एवं निम्न आय वर्ग के लिए योजनांतर्गत मिली विद्युत बकाया राशि की छूट को संवेदनशील शिवराज सरकार की ओर बड़ी राहत बताया ।
वितरण कंपनी के जे ई सृजन बरेले ने बताया की मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना 2022 अंतर्गत कोरोना काल के समय के अस्थागित बकाया राशि के बिल जो की वितरण केन्द्र के 2515 घरेलू उपभोक्ताओं के 59 लाख माफ किए गए साथ ही बैतूल जिले में 1.5 लाख उपभोक्ताओं के 35 करोड़ माफ किए गए, पूरे प्रदेश में 88 लाख उपभोक्ताओं में 6414 करोड़ माफ किए गए ।
समाधान योजना 2021 अंतर्गत जिन उपभोक्ताओं ने राशि का भुगतान कर दिया गया है उनकी राशि आगामी बिलों में समायोजित कर दी जाएगी ।