
ग्यारवे दिन भी जारी रहा पिपरिया में माता रानी विषर्जन कार्यक्रम ढोल नगाड़े पर झूमते नाचते किया माता को विदा
पिपरिया। शहर में नवरात्रे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया नो दिनों तक भक्तों ने माता की आराधना बड़े ही उत्साह एवं निःस्वाभाव से की नवे दिन से ही जारी मातारानी के विषर्जन में भक्त आज ग्यारवे दिन मातारानी को विदा कर रहे है मातारानी को पूरे शहर में भृमण करवाने के पश्चात मां नर्मदा घाट विषर्जन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुच रहे है इस वार कोविड 19 के चलते सभी समितियां सजक रही तथा एक दूसरे से संपर्क कर घाटो पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो अलग अलग दिन निश्चित कर विषर्जन किया जा रहा है।