ग्राम कंहवार में हुई कार दुर्घटना में दो और मौतें मां के बाद पत्नी व बेटे को भी गवाया शाहरुख ने
बनखेड़ी ब्यूरो सतीश कुमार की खास रिपोर्ट
पिपरिया। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत ग्राम कन्हवार मोड के पास लगे नीलगिरी के पेड़े से क्रॉसिंग के दौरान एक फोर व्हीलर स्विफ्ट लाल रंग की गाड़ी जिसका एमपी 04 सीएफ 7836 नंबर की तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं एक महिला रहमत बी की स्पॉट पर मौत हो गई थी। वहीं घटना के तुरंत बाद एक ऑटो चालक ने सभी घायलों को अपने ऑटो से बनखेड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । जहां पर बनखेड़ी स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ जयेश परिहार एवं स्टाफ द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया । डॉक्टर ने एक महिला और एक बालक और एक बालिका को अधिक चोट आने पर गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रिफर भी किया गया था स्टेशन रोड थाना सहायक उप निरीक्षक आरिफ खान के अनुसार उक्त घायल महिला सोनिया व बच्चे अहिल की मौत की जानकारी भी प्राप्त हुई है। सभी लोग सोहागपुर अंबेडकर वार्ड निवासी थे सभी अपने घर की स्विफ्ट गाड़ी से चीचली के लिए फूप्पी की गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जिसमे शाहरुख पिता गफ्फार खान 28 वर्ष गाड़ी चला रहा था। पत्नी सोनिया खान मां रहमत बी पति गफ्फर खान बहन सितारा बी 6 वर्षीय बालिका आलिया , 5 वर्षीय अहिल सभी निवासी सोहागपुर सफीना खान पिपरिया को चौटें आई थी घटना स्थल पर मां की मौत के बाद जिला अस्पताल में पत्नी सानिया व बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया