जिला सहकारी बैंक के सामने किसान का 1,23760 रुपए से भरा बैग हुआ चोरी _ पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ)
पिपरिया _ पचमढ़ी रोड पर अस्पताल परिसर के बाजू में पानी पी रहे किसान का पैसों से भरा बैग अज्ञात चोर ने चोरी कर चंपत हो गया मामले की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया ।
स्टेशन रोड थाना पुलिस के अनुसार फरियादी जगदीश पिता भाईजी गुर्जर निवासी घोघरी ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई की शाम के समय यह मंडी परिसर से अपनी 63 कुंटल गेहूं की फसल बेचकर आया था जिसका भुगतान सीमेंट रोड स्थित व्यापारी हरिशंकर मोहनलाल के पास से 1 लाख 23760 रुपए प्राप्त किए जिसे उक्त किसान बैंक में जमा करने पचमढ़ी रोड स्थित जिला सहकारी बैंक जा रहा था इसी दौरान बैंक के सामने पानी पीने रुका तभी किसी ने आवाज लगाई आपका बैग अज्ञात चोरी कर ले जा रहा है फरियादी के अनुसार उक्त चोर का मोटरसाइकिल से पचमढ़ी को और भाग जाना बताया गया है जिसका पीछा भी किया मगर वह चंपत हो गए, उक्त शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर शहर के विभिन्न सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं जिसमें संदिग्ध के फुटेज प्राप्त हुए हैं जिनके फुटेज लेकर संबंधित आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन के अनुसार चोरों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम बनाकर आसपास के क्षेत्रों में पहुंचाया गया है एवं उनकी पहचान की जा रही है शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।