ग्राम देवरी के नाराज ग्रामीण सरपंच, सचिव ओर रोजगार सहायक की शिकायत लेकर पहुंचे तहसील कड़ी कार्रवाई हेतु सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पिपरिया विधानसभा की तहसील बनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत काम नहीं होने से नाराज किसान पिपरिया एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम) नितिन टाले के नाम नायब तहसीलदार पूनम साहू को ज्ञापन सौंपा और सरपंच वीरेंद्र तोमर सचिव नरेंद्र कुशवाहा रोजगार सहायक आनंद कटकवार के खिलाफ कार्यवाही किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम में ना ही सड़क है ना ही नाली है, ना ही तालाब का निर्माण किया गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नाही हित कार्यों को कोई योजना का नाम दिया गया है, नाही प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आने वाली किसी भी योजना से वंचित रखा जाना ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार है इन लोगों द्वारा सभी योजनाओं के संबंध में पर्याप्त राशि निकाल ली गई है जिसका लाभ अभी तक किसी भी ग्रामीणों को नहीं मिला यह सारी राशि गबन कर चुके हैं ।
अतः हमारा आपसे निवेदन है किसी की देवरी के सरपंच सचिव व सहायक के साथ अन्य अधिकारियों की जांच की जाए जिससे मामला उजागर हो सके और साथ ही इन पर कड़ी कार्यवाही हो जिससे कुछ काम का विकास हो सके ।