वॉलीवाल महाकुंभ का शुक्रवार से होंगा महामुकाबला का शुभारंभ
आमला _ आमला में शुक्रवार को न्यू स्टार वॉलीवाल क्लब आमला के तत्वावधान में पांच दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन होना है शुक्रवार ओर शनिवार क्षेत्रीय टीमो का मुकाबला किया जाना है ।
न्यू स्टार वॉलीबॉल क्लब आमला के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि पांच दिवसीय वॉलीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न किया जाना है जिसमे दो दिवसीय मैच क्षेत्रीय टीमो द्वारा खेला जाना है जिसमे की प्रथम विजेता टीम को 10 हजार और ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 7 हजार हजार रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।
वही ऑल इंडिया वॉलीवाल प्रतियोगिता में देश की बड़ी बड़ी टीमें भाग लेंगी जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता द्वितीय पुरस्कार 31 हजार है ।
ये टीम करेंगी शिरकत जिसमे एयर फोर्स नई दिल्ली, सेंट्रल रेल्वे मुम्बई, एस. सी. आर. सिंकदराबाद, बांदा हॉस्टल बनारस, डब्ल्यू. सी. आर. जबलपूर, महाराष्ट्र स्पाईकर पूना, कुरुक्षेत्र हरियाणा, नई दिल्ली, एस. टी. मुम्बाई, आर.सी. कामठी की टीम लेंगी भाग ।