आमला जनसंघ की जनसमस्याओं के निराकरण बाबत सोपा ज्ञापन
आमला_ आमला की जनता की आवाज आप तक पहुँचाने एवं आमला की विभिन्न जनसमस्याओं के विषय मे आपसे निवेदन करने हेतुं आपसे समय लिया था निम्लिखित मांगो को लेकर सोपा ज्ञापन जिसमे
रेल्वे विभाग की रिक्त पड़ी भूमि पर जल्द से जल्द कारखाना खोला जाए जिससे की आमला के युवाओं को रोजगार मिल सके एवं रिक्त भूमि भी उपयोग में आ जाए आमला की मुख्य सड़क को आमला नगरपालिका द्वारा नवनिर्माण करने की अनुमति दी जाए क्योंकि रेल्वे विभाग आमला की जनसमस्याओं को छोड़ सिर्फ रेल्वे के अधिकारी, कर्मचारियों की खानापूर्ति मात्र में व्यस्त रहता हैं, रेल्वे डेम व रेल्वे ग्राउंड की सुचारू व्यवस्था की जिम्मेदारी नगरपालिका आमला को दी जाए जिससे की आमला के युवाओं सहीत आमजनों उसका लाभ मिल सके ।
निवेदन है कि क्रपया इन विषयों पर गंभीरता से विचार कर तत्काल निर्णय लेने का कष्ट करें अन्यथा आमला के नगरवासी उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे ।