धर्मेंद्र सिंह नागवंशी बने टीम कमलनाथ में प्रदेश संगठन मंत्री
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – क्षेत्र के जुझारू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र सिंह नागवंशी को टीम कमलनाथ मैं प्रदेश संगठन मंत्री का पद सौंपा गया है ।
आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आदेश पर छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ व संरक्षक टीम कमलनाथ के निर्देश पर दीपक सक्सेना पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन की सहमति के साथ ही राजेंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष टीम कमलनाथ द्वारा धर्मेंद्र सिंह नागवंशी को उनकी कर्मठता अनुशासनता व कांग्रेस के प्रति ईमानदारी एवं समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें यह पद सौंपा गया है साथ ही उनसे आशा की गई है कि वह अपना कार्य निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे ।
धर्मेंद्र सिंह नागवंशी के संगठन मंत्री नियुक्त होने पर पिपरिया शहर के समस्त कांग्रेसियों एवं पदाधिकारियों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की है ।