हिल स्टेशन पचमढ़ी में खंबे पर लगा बोर्ड अचानक गिरा नीचे _ स्थानीय गाइड बचा बाल बाल टला बड़ा हादसा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी – हिल स्टेशन पचमढ़ी में छावनी परिषद और विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है आपको बता दे हिल स्टेशन पचमढ़ी में बाजार का क्षेत्रफल मात्र 1 किलोमीटर का है ओर इसी बीच छावनी परिषद ऑफिस से लेकर केंद्रीय विद्यालय तक बस स्टैंड तक रोड के ऊपर झूलते तारों का जाल आपको साफ दिखाई देगा इन्हीं खंभों के तार के जाल को यहां के बंदरो ने सर्कस का खेल बना रहा है तारों के जाल के कारण लोगों के सर के ऊपर हमेशा बड़ा खतरा मंडराता रहता है, इसी बीच जवाहर चौक पर एक खंबे के पचमढ़ी निवासी शेरू चौधरी जो एक गाइड है खड़े थे अचानक एक भारी-भरकम बोर्ड उनके सर के ऊपर गिरा और उन्होंने हाथ लगाकर अपना सर बचाया जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई जिसको देखकर वहां के खड़े लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया हाथ पर 3 टांके आए उन्हें उपचार दिया गया ।
बोर्ड छावनी परिषद का स्वच्छ सर्वेक्षण करोड़ों रूपया सौंदरीकरण के नाम पर व्यय कर दिए यदि छावनी परिषद चाहती तो इस मार्केट को एक आदर्श (स्मार्ट) मार्केट बना सकती थी जहां सारी विद्युत लाइन अंडर ग्राउंड (भूमिगत) की जा सकती थी देश मै सरकार स्मार्ट सिटी बना रही हैं ओर यहां एक मार्केट स्मार्ट मार्केट नही बना अब देखना होगा की छावनी परिषद किस प्रकार इस समस्या का निराकरण करता है जिससे क्षेत्र वासियों को राहत प्रदान हो सके ।