विस्थापित ग्राम मोहगांव टोला में 8 वर्षो से नहीं पहुंची मूलभूत सुविधाएं रहवासियों ने तहसील कार्यालय पहुंच सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पचमढ़ी से विस्थापित ग्रामवासी आज अपनी समस्या को लेकर तहसील परिसर पहुंचे जहां पहुंच उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले के नाम नायब तहसीलदार नवल किशोर कटारे को मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की हम सभी ग्रामवासी विगत 7 से 8 वर्षों से पचमढ़ी से मोहगाव टोला विस्थापित हुए है किन्तु आज तक शासन प्रशासन द्वारा कई सुविधाएँ एवं अधिकारों से वंचित रखा गया है। अतः ग्राम वासियों की कुछ मूलभूत सुविधाएं जैसे भूमि स्वामित्व पत्र (पट्टा), प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए, स्कूल शिक्षा 10 वी क्लास तक हो, घरो घर नल जल योजना का लाभ मिले, स्वास्थ को लेकर अस्पताल की व्यवस्था हो, हमारा रोजगार का साधन पर्यटक थे जो की अब हमारे पास नही है हमारे रोजगार पर ध्यान दिया जाकर
रोजगार की व्यवस्था की जाए जिससे हमे राहत प्रदान हो ।
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने, रमेश पटेल, अनुसूचित जाति नगर अध्यक्ष पचमढ़ी देवेंद्र अहिरवार, राजेंद्र परते, वीरेंद्र कुमार, नूर मोहम्मद, कमलेश चौधरी, रेवाराम नोरिया, प्रीति पटेल, रजनी बाई, देवी प्रसाद, रहीश खान, रमाकांत, कार्तिक शाह, अनवर शेख आदि मौजूद रहे ।