ग्राम पंचायत सांडिया में बनखेड़ी व उमरधा रोड निर्माण के संबंध में सरपंच के साथ ज्ञापन देने तहसील कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पिपरिया तहसील के ग्राम सांडिया के सभी ग्रामवासी सड़क समस्या को लेकर तहसील कार्यालय पिपरिया पहुंचे जहां उन्होंने तहसीलदार राजेश बौरासी को ग्राम पंचायत सांडिया में बनखेड़ी उमरधा से सांडिया तक रोड निर्माण के तहत चल रहे काम को लेकर ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की रोड निर्माण 18 फिट चौड़ा तथा रोड के साथ ग्राम में नाली निर्माण भी होना था पर ग्राम सांडिया में रोड की चौड़ाई कड़ी 12 फिट तो कहीं 13 फिट है जगह होते हुए भी रोड निर्माण 18 फिट नहीं किया गया है नाली निर्माण कार्य कहीं भी नहीं किया गया है, रोड में पानी निकासी के लिए पाइप डाले गए हैं ना ही निर्माण न होने के कारण पंप भी काम नहीं कर रहे हैं। कई जगह से पाइप क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं, रोड निर्माण कार्य में रोड के बाजू में पीली मिट्टी डाल दी गई है जिससे वारिश में कीचड़ की समस्या हो जायेगी। रोड निर्माण में ठेकेदार द्वारा जो लापरवाही की गई है उसके कारण गांव की जनता में आक्रोश है ।
रोड निर्माण कार्य की उचित जांच कराकर कार्य उचित तरीके से करवाने की कृपा करें ताकि आने वाले समय में ग्रामवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े ओर ग्राम वासियों को राहत प्रदान हो सकें ।