शिव मंदिर में लगा भक्तों का तांता नंदी पी रहे हैं जल – आमला नगर में मंदिरो में आस्था का उमड़ा जनसैलाब
आमला – लोग शंकर जी के समक्ष विराजित नंदी की मूर्ति को जल पिलाने के लिए कतार बद्ध होकर लगे हुए थे, लोगों ने बताया कि भगवान नंदी की मूर्ति जल ग्रहण कर रही है और उन्हें जल पिलाने के लिए हम मंदिरों में पहुंचे मंदिर पहुंचे भक्तो द्वारा भगवान नंदी की मूर्ति को चम्मच से जल पिलाया जा रहा था और भक्तों का कहना था कि भगवान नंदी जल ग्रहण कर रहे हैं ।
जैसे-जैसे लोगों को इस बात की जानकारी लगी कि भगवान नंदी की मूर्ति में जल पीने का चमत्कार हो रहा है वैसे वैसे लोगों की भीड़ शिव मंदिरों में बढ़ने लगी।
हवाई पट्टी के पास स्थित नागेश्वर मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में भी भक्तों ने भगवान नंदी को जल पिलाया यहां पर दिन भर भक्तों का ताता लगा रहा जो भगवान नंदी को जल पिला रहे थे और वही कुछ लोग भगवान नंदी को दूध भी अर्पण कर रहे थे ।
भक्तों का मानना है कि भगवान नंदी उनके हाथों से जल पी रहे हैं और इसलिए भक्तों की संख्या भी दिन भर मंदिरों में बढ़ती रही, हर कोई यही चाहता था कि भगवान नंदी उनके हाथों से जल पीए, नगर के सभी मंदिरों में शिव भक्तों का ताता इसी प्रकार दिन भर लगा रहा ।