अपने दोष किसी को नहीं दिखते – पंडित संजय व्यास
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
नर्मदापुरम – जिनको अपने दोषो का ज्ञान होता है वह व्यक्ति ही अपने मे सुधार करता है रामायण का सत्संग करने से जीवन सुधरता है पाप कटते है मानव पाप से बच जाता है रामायण की कथा सुनने पर ही उसे ज्ञान होता है की मुझसे भूल क्यों होती है साधारण मनुष्य अपनी भूल मानने को तैयार नहीं होता, उक्त उदगार ग्राम पालनपुर में चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन पंडित सजय व्यास ने व्यक्त किए ।
पंडित व्यास ने कहा कि किसी को तुम उसके दोष बताओ तो अधिकतर लोगो को बुरा ही लगता है मनुष्य स्वयं को निर्दोष समझता है और अपने दुर्गुणो को सदगुण ही मानता है कथा ही जीवन को पाप करने से बचाती है पं व्यास के सुमधुर भजनो पर श्रोता झुमने लगे ।
कल चतुर्थ दिवस में भगवान राम के जन्म ही कथा सुनाई जाएगी, कथा सुनने बड़ी भारी संख्या मे श्रोता आसपास के गांवो से ग्राम पालनपुर पहुंच रहे हैं। तथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित की गई है ।