नगर पालिका द्वारा कराए गए सुधार कार्य के नाम पर हो रहे भारी भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कि की मांग _ विधायक को सोपा ज्ञापन
आमला _ वार्ड नंबर 8 आईडियल स्कूल वाली गली में नगर पालिका द्वारा कराए गए सुधार कार्य के नाम पर हुये भारी भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं उक्त रोड को उखाड़ कर पुनः निर्धारित मापदण्ड के अनुसार निर्माण कराये जाने हेतु वार्डवासियों द्वारा स्थानीय विधायक योगेश पंडाग्रे को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई ।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर महीने में वार्ड 8 आइडियल स्कूल वाली गली में सड़क निर्माण के नाम पर २–३ इंच की परत चढ़ा कर खानापूर्ति की गई थी जो अब उखड़ रही है ।
वार्डवासियों ने बताया कि आमतौर पर सड़कें 6 इंच मोटी होती पर इस सड़क निर्माण में मापदंडों का मजाक बनाया गया, घटिया निर्माण सामग्री एवं अनुपात के प्रयोग से आलम यह है कि कंक्रीट सड़क पर महज दो महीने में गड्डे और धूल उड़ रही है जिससे रहवासी परेशान है और इसकी शिकायत कलेक्टर, एसडीएम के यहा भी कर चुके है ।