पिपरिया की बेटियो ने निभाया अपना फर्ज मां को पालने का उठाया जिम्मा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ महिला बाल विकास की अंबेडकर वार्ड कार्यकर्ता की बेटियों ने जताया अपना फर्ज मां को दिलाया इस्तीफा कहां अब हम ही आपके बेटे हैं ।महिला बाल विकास की कार्यकर्ता मंजुला छिपा जोकि 2006 से नौकरी कर रही हैं इनके पति का देहांत हो जाने के बाद बेटियों की जिम्मेदारी सर पर लिए लगातार मेहनत कर पढ़ा लिखा कर उस काबिल बनाया जिससे यह अपना परिवार का भरण पोषण कर सकें मंजूला छिपा की चार बेटियां हैं सबसे बड़ी बेटी पूनम गवर्नमेंट टीचर है वही दूसरे नंबर की बेटी नेहा छिपा जोकि इंजीनियर है तीसरी बेटी पूजा प्राइवेट टीचर है और सबसे छोटी बेटी दिव्या छिपा जॉब की तैयारी कर रही है सभी बेटियों का कहना है की मां ने हमें आप उसका बिल बनाया जिससे हम अपने पैरों पर खड़े हो चुके आज हमारा फर्ज है हम भी अपनी मां के लिए कुछ करें इसलिए 6 वर्ष पूर्व ही हम हमारी माता जी का नौकरी से इस्तीफा दिलवा रहे हैं और हमारे पास रहे हम उनकी सेवा करें यह हम चाहते हैं आज के युग की बेटियां किसी बेटी से कम नहीं यह कर दिखाया पिपरिया शहर की बेटियों ने आज इस्तीफा देने के बाद मां बेटी बहुत खुश नजर आए परियोजना अधिकारी सरिता रघुवंशी को अपना इस्तीफा सौंपा और बिटिया ने अपनी मां को अपने घर ले गई ।