बनखेड़ी रोड पर हुआ हादसा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की हुई मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पिपरिया बनखेड़ी रोड पर आज शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है ।
100 डायल चालक मनमोहन सिंह एवं आरक्षक नंद किशोर रजक के अनुसार करीब 7 बजे राहगीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तुरंत घटनास्थल पहुंचे वह गंभीर घायल को तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर टीम ने घायल को मृत घोषित कर दिया ।
बताया जा रहा है की 35 वर्षीय युवक एक कपड़े की दुकान पर काम करता था बह अपने घर सेमरी रंधीर साइकिल से जा रहा था, युवक का नाम हल्के भैया पिता गोपीलाल निवासी सेमरी रंधीर बताया जा रहा है पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है ।