
आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही भारी मात्रा में 110000 की महुआ लोहन हाथ भट्टी शराब सामग्री जप्त
पिपरिया-आबकारी विभाग द्वारा पिपरिया कुचबंदिया मोहल्ला में छापामार कार्रवाई की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध महुआ लहान और हाथ भट्टी शराब मिली जिसमें 1890 किलोग्राम लाहन और 65लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त की गई ।
साथ ही 11 लोगों पर आपराधिक प्रकरण धारा 34 (1) तहत कार्यवाही की गई जब्त सामग्री का मूल्य लगभग 1,10,000 /-रुपये के आसपास है अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में वृत्त पिपरिया के पिपरिया स्थित अंबेडकर वार्ड में संयुक्त जिला आबकारी दल द्वारा दबिश दी जाने पर में 1890 किलोग्राम महुआ लाहन व 65 लीटर हाथ भट्टी शराब, जमीन में गड़े 55 कुप्पे व 22 मटको एवम् ड्रमो तथा भट्टियों में रखा महुआ लाहन , शराब बनाने की सामग्री सहित बरामद किया गया।
कुल 11 आपराधिक प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कायम किए गए।
3 प्रकरणों में विभाग द्वारा विवेचना प्रारंभ है।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक नीलेश पवार ,राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी मुख्य आरक्षक सुंदर सिंह, राम दत्त शर्मा आबकारी आरक्षक,नर्मदा प्रसाद मेहरा , मदन रघुवंशी ,मनोज रघुवंशी , राजेश गौर ,कैलाश आखंडे,धर्मेन्द्र बारंगे सम्मिलित रहे।