नाबालिक लड़की की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जा रही 108 एम्बुलेंस का डीजल हुआ खत्म – कीर समाज ने की आर्थिक मदद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- पिपरिया के गांधी वार्ड क्षेत्र में एक नाबालिग की अचानक तबीयत खराब हो जाने से 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया एंबुलेंस मौका स्थल पहुंची मगर डीजल नहीं होने के अभाव में नाबालिक लगभग 1 घंटे इलाज के लिए तड़पती रही घटना स्थिति को देख शहर के समाजसेवी आगे आए प्राइवेट ऑटो में गंभीर नाबालिका को तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरी की टीम ने परीक्षण के दौरान नाबालिक को रेफर करने की सलाह दी मगर अस्पताल में भी कोई दूसरी एंबुलेंस मौजूद नहीं थी जिससे जिला अस्पताल जा सके जिसे प्राइवेट वाहन से भोपाल रिफर किया गया ।
मौका स्थल पर मौजूद अजय कुमार कीर ने बताया की गांधी वार्ड नदी पर कीर मोहल्ला पिपरिया में 108 एंबुलेंस का रास्ते में डीजल खत्म हो गया था जिससे मरीज को काफी देर तक नदी के पास रहना पड़ा, मरीज को निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, आपको बता दें कि यह क्षेत्र का रास्ता खराब है एंबुलेंस को घर तक पहुंचने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा प्रशासन इसकी और ध्यान नहीं दे
रहा ।
नाबालिक की गरीबी को देख कीर समाज महिला संगठन की लक्ष्मी कीर के साथ अन्य सामाजिक महिलाए व युवा संगठन ने इलाज के लिए तुरंत ही करीब 15000 रुपए की राशि इकट्ठी की जिसे मरीज के परिजनों को इलाज हेतु दिया गया साथ ही प्राइवेट वाहन से भोपाल रिफर करवाया गया, मरीज के परिजनों ने कीर समाज को धन्यवाद प्रेषित किया है ।