तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु अशासकीय स्कूल संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सोंपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पिपरिया अशासकीय स्कूल संगठन द्वारा प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी को दिया, जिसमें कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्ष से स्कूलों का सामान्य रूप से संचालन नहीं हो पाने के कारण वर्तमान में विद्यालयों की स्थिति ठीक नहीं है, शासन द्वारा स्कूलों को आरटीई राशि का भुगतान भी नहीं किया गया साथ ही बच्चों के पालको द्वारा भी फीस देने में आनाकानी की जा रही है ऐसे में विद्यालयों को आर्थिक संकट के साथ साथ अन्य समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है ऐसी विषम परिस्थितियों में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण आवेदन करने हेतु आदेशित करके स्कूलों की समस्याओं को और बढा दिया है क्योंकि मान्यता आवेदन की प्रक्रिया अत्यंत ही कठिन है ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा मांगो के शीघ्र निराकरण हेतु मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।