घर चलो घर घर चलो अभियान की बैतूल विधायक निलय डागा ने की शुरुवात- हरदा जिले में लोगो को गिनाई भाजपा की जन विरोधी नीतियां
बैतूल- हरदा जिले के कांग्रेस प्रभारी एवं बैतूल विधायक निलय डागा ने हरदा जिले में कांग्रेस के घर चलो घर घर चलो अभियान का जोरदार आगाज किया है, स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों एवं सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए कांग्रेस जनों ने गली, गली, मोहल्ले मोहल्ले घूम घूम कर अपने आप को जन हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार की नाकामियां गिनवाई ।
विधायक डागा ने आम जन से रूबरू होकर उन्हें बताया कि माननीय कमलनाथ जी के आह्वान पर इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प प्रत्येक कांग्रेस जन ने लिया है, प्रदेश में कांग्रेस की जनमत की सरकार बनने के बाद यह तय किया गया था कि जनता की समस्याओं से जुड़े 365 वादे 365 दिन में ही पूरे किए जाएंगे जनता को खुशहाली प्रदान करने के लिए इस पर अमल भी किया जा रहा था लेकिन छल ओर कपट पूर्ण भावना के साथ भाजपा ने विधायको की खरीद फरोख्त कर धोखे से सत्ता हासिल कर ली जिसके बाद प्रदेश के हालात लगातार बिगड़ते चले गए, आज प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ।
पेट्रोल डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ा दिए गए है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जनता से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पेट्रोल के दाम इतने कम कर दिए जाएंगे कि आम आदमी पर आर्थिक बोझ नही बढ़ पायेगा वर्तमान हालात ये है कि आज पेट्रोल 100 रुपये के पार और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है । महंगाई की मार ने आज गरीब और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ कर रख दी है, स्तिथि ये है कि महंगाई के चलते लोगो का जीवन स्तर आर्थिक रूप से बुरी तरह चरमरा गया है ।गैस सिलेंडरों के दाम 1000 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिए गए है जो आज गरीब और निर्धन वर्ग की पहुंच से दूर हो चुका है । माताओं बहनों को चूल्हे से निकलने वाले धुएं में बैठकर अपने परिवार के लिए भोजन बनाना पड़ रहा है तो कहीं से कहीं तक ये नही कहा जा सकता कि प्रदेश की भाजपा सरकार जन हितैषी सरकार है, ये जरूर है कि जिस तरह की दुख तकलीफ आज प्रदेश की जनता झेल रही है उससे साफ है कि भाजपा सरकार जन हितैषी नही बल्कि जन विरोधी काम कर रही है । भाजपा सरकार की इन्ही नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में घर चलो घर घर चलो अभियान शुरू किया गया है ताकि जिस तरह 2018 के चुनावों में जनता ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका था उसी तरह आने वाले चुनावों में भी भाजपा को सबक सिखाया जा सके ।