कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने विस्थापित ग्राम नया मोगरा में पहुंच लगाई चौपाल सुनी समस्याए
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह के साथ पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले विस्थापित गांव नया मोगरा में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई सहजता से सुनी समस्याऐ ।
चौपाल में उन्होंने स्वयं ग्रामीण जनों के साथ नीचे बैठकर इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, इस जनजातीय बाहुल्य ग्राम के लोगों की सड़क, राशन, पेयजल, स्कूल, शिक्षा तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई । गांव के लोगों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि मोगरा से बोरदी होते हुए राईखेड़ी जाने वाली सड़क बनाई जाए जिससे कि गांव के लोगों का आवागमन सुगम हो सके यहां पर एक रपटा बनाने की मांग भी ग्रामीणों ने रखी। इस दौरान गांव की आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वसहायता समूह संबंधी जानकारी भी कलेक्टर ने ग्रामीणों से ली, कलेक्टर सिंह को अपने बीच में मौजूद होकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह था कुछ ही देर में सहज होकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से खुलकर चर्चाएं की तथा जो भी समस्याएं आ रही हैं उनके निराकरण की मांग की जमीन के ऊपर चटाई पर बैठने वाले कलेक्टर की सहजता से ग्रामीण जन काफी प्रभावित हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान पिपरिया एसडीएम पिपरिया नितिन टाले, तहसीलदार सोहागपुर पुष्पेंद्र निगम, तहसीलदार पिपरिया राजेश बोरासी सहित गांव के सरपंच तथा जनपद पंचायत के अधिकारी भी मौजूद रहे ।