जनसुनवाई मे हजारों हितग्राहियों की समस्या का होगा निदान:-मोनू पटेल
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
📰गोटेगांव- स्थानीय नगर देवता श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर के पास स्थित एसआरजी कार्यालय में युवाओं के चहेते हर दिल अजीज युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल के द्वारा गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों की विभिन्न विभागों में होने वाली जनसमस्याओं एवं विभागों में लंबित कार्यों में हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के साथ-साथ शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक सार्थक पहल के रूप में *24 नवबंर* से प्रत्येक *सप्ताह दिन गुरुवार* को समाजसेवी युवा नेता *मोनू पटेल* जनसुनवाई करेंगे। बता दें कि पूर्व में भी युवा नेता *मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल* की जनसुनवाई होती थी जिसमें क्षेत्रीयजनों के अधिक मामलों के तत्काल निराकरण हुए थे। हजारों नागरिकों की समस्याओं का समाधान हुआ था। युवा नेता की जनसुनवाई की जानकारी से जनता जनार्दन में हर्ष व्याप्त है।