प्रशासन की अनदेखी के चलते _ गंदगी साफ करने को मजबूर नौनिहाल
आमला_ वार्ड क्रमांक 7 में न्यू गोविंद कॉलोनी आमला धनंजय ठाकुर के घर के सामने गंदगी को साफ करने को मजबूर हो रहे है नौनिहाल ।
विगत 1 वर्षों से चंद्रशेखर पंडोले द्वारा आमला शहर में स्वच्छ अभियान का तख्ता पीठ पर टांग कर सभी वार्डों में भ्रमण किया जा रहा है तथा नगरपालिका अधिकारियों ज्ञात करवा रहे हैं हर वार्ड में गंदगी फैली हुई है नाली भरी हुई है बेशरम खड़ी है फिर भी नगर पालिका अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है ना कि कोई कार्य हो रहा है ।
वार्ड क्रमांक 7 से धनजय ठाकुर और संदीप सिसोदिया अरुण पवार सिंह ठाकुर का कहना है की आमला शहर की दीवारों को सजाया जा रहा है पेंट से और आमला की गंदगी को अनदेखा किया जा रहा है दुनिया महामारी से विकृत 3 वर्षों से जूझ रही है फिर भी अधिकारियों लोग अपने अधिकारों से पल्ला झाड़ रहे हैं ।