पचमढ़ी रोड पर हुआ कार हादसा एक को आई गंभीर चोट घायल का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पिपरिया के पास पचमढ़ी रोड पर शाम करीबन 6 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें सवार सभी को नार्मल चोट आई है वहीं एक व्यक्ति के पैर व हाथ में गंभीर चोट आने से शासकीय अस्पताल पिपरिया मैं इलाज कराया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पचमढ़ी से तीव्र गति से आती हुई एक कार अचानक अनियंत्रित होकर जेल परिसर के सामने पेड़ से जा टकराई जिसमें पेड़ के नीचे बना हनुमान मंदिर की मडिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेश चौहान से मिली जानकारी के अनुसार तुरंत मौका स्थल आरक्षक राजकुमार धाकड़, प्रदीप यादव, धनेंद्र को पहुंचाकर मामले की जांच की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी निवासी जबलपुर के हैं जिसमे अरुण पिता राजकुमार साहू विजयनगर जबलपुर, अभिषेक पिता दुर्गाप्रसाद गुप्ता गुप्तेश्वर जबलपुर, कशिश पिता राजकुमार राजपूत गुप्तेश्वर जबलपुर, रुचि पिता राजकुमार राजपूत गुप्तेश्वर जबलपुर, शिवानी पिता कपूर मेहरा गुप्तेश्वर जबलपुर के साथ मौजूद एक छोटा बच्चा रहा मौजूद जिनका इलाज शासकीय अस्पताल में जारी है वहीं दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है मामले की जानकारी लगते ही सभी घायलों को शासकीय अस्पताल में इलाज करवाया गया व मामले की जांच कर विवेचना की जा रही है ।