मटकुली मोहगांव के बीच यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त सभी यात्री सुरक्षित _ टला बड़ा हादसा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पचमढ़ी रोड आदिवासी अंचल मटकुली के पास लगभग 12:00 बजे करीब एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी गनीमत से बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं दो चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं । बताया जा रहा है कि सड़क मेंटनर की लापरवाही से पचमढ़ी जाने वाले रास्ते पर अप्रोच रोड में मुरम या भराव कार्य नहीं होने से साइड देते समय बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पहुंची यात्रियों के द्वारा बताया गया की ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था ।
शासन प्रशासन को चाहिए कि पर्यटक स्थल पचमढ़ी पहुंच मार्ग पर पर्याप्त व्यवस्था करवाई जाए जिससे आने-जाने वालों पर कोई संकट ना पड़े ।
गौरतलब है कि प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में रोजाना सैकड़ों की संख्या में पर्यटक बाहर से पचमढ़ी की हसीन वादियों का लुफ्त उठाने आते हैं सड़क मेंटेनेंस कार्य के ना चलते कई बार सड़क हादसे हो जाते हैं जिसमें बड़ी अनहोनी हो जाती है ।