ट्रेन की चपेट में आने से गांधी वार्ड निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत _ पुलिस मौका स्थल मौजूद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ गुरुवार सुबह तड़के एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई मामला स्टेशन रोड थाने का बताया जा रहा है मौके स्थल पर 100 डायल मौजूद है । 100 डायल चालक मनमोहन सिंह ने बताया कि भोपाल से इवेंट्स प्राप्त होने पर तुरंत घटनास्थल पहुंचे जहां मृतक की शिनाख्त की जा रही है घटना पिपरिया स्टेशन से जबलपुर की ओर 500 मीटर दूर अंडर ब्रिज पुल के पास की बताई जा रही है युवक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण पहचान होने में देरी हो रही है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाने की तैयारी चल रही है ।
स्टेशन रोड थाना पिपरिया में पदस्थ आरक्षक ललित सिंह ठाकुर के अनुसार शव की शिनाख्त गांधी वार्ड निवासी 50 वर्षीय गयाराम बताई गई है, मौत की वजह अज्ञात है जांच बाद ही कुछ कहा जा सकता है मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है ।