सांडिया रोड साई सिलारी ढाबे के पास आईसर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर हुई मौत_ 2 बच्चे हुए घायल
पिपरिया_ सोमवार शाम अचानक सांडिया से पिपरिया आते समय सोहागपुर निवासी युवक की 407 आईसर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई वहीं घटना में घायल दो बच्चे को शासकीय अस्पताल में 100 डायल व 108 एंबुलेंस के ईएमटी तारिक अली की मदद से पहुंचाया गया है ।
हंड्रेड डायल चालक संजय पटेल व ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश सोनी ने बताया कि फोन पर सूचना प्राप्त होते ही तुरंत घटनास्थल पहुंचे जहां बाइक सवार व दो बच्चे घायल अवस्था में मिले जांच कर पाया कि घटना में सोहागपुर निवासी 35 वर्षीय मुकेश ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दो छोटे बच्चे बच्चा व बच्ची घटना में घायल हुए थे तुरंत शासकीय अस्पताल प्राथमिक उपचार हेतु पहुंचाया गया है दोनों बच्चों की हालत ठीक है पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक यूपी 17 एटी 7026 को जप्त कर लिया है जिसे आरक्षक चंद्रप्रकाश साहू ने थाने पहुंचाया वही ड्राइवर फरार बताया जा रहा है ।