भाजपा नगर मंडल आमला की सामान्य बैठक का हुआ आयोजन_ श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष संगठन पर्व के अंतर्गत बूथ विस्तारक योजना एवं संगठनात्मक गतिविधियों के क्रियान्वयन पर हुई मैराथन चर्चा
आमला _ उपनगरी बोडखी स्थित एकता मंगल भवन में भारतीय जनता पार्टी कार्यकारणी की सामान्य कामकाजी बैठक का आयोजन हुआ ।
भाजपा के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ सामान्य बैठक में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर, मंडल विस्तारक विट्ठल गीद के मार्गदर्शन एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य वरिष्ठ नेता भरत पटेल व अशोक नागले की उपस्थिति में आयोजित हुई ।
अपने संबोधन में भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष संगठन पर्व पर आयोजित आगामी 20 से 30 जनवरी तक महत्वपूर्ण संगठनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत प्रत्येक शक्ति केंद्रो पर बूथ विस्तारक योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक बिंदुओं से अवगत कराया और कहा हमारी विचारधारा और संगठन ज्यादा मजबूत हो एवं जन जन तक पहुंचे इसके लिए बूथ विस्तारक योजना पार्टी का महत्वपूर्ण अभियान है । क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने बूथ स्तर पर पार्टी को सशक्त बनाने के लिए अभियान अंतर्गत भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौतियों के बीच भी समाज के प्रत्येक वर्ग व जनसाधारण के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों से आमजनो को अवगत करने का आवाहन किया ।
मंडल विस्तारक विट्ठल गीद ने कहा विस्तारक होने के नाते हमारी भूमिका पार्टी एवं आम नागरिक के बीच पुल की है, एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंशा अनुरूप हम अधिकतम लोगो तक पहुंच कर मजबूत बूथ का निर्माण करेंगे ।
मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कार्यकर्ताओं के साथ मंडल को स्वावलंबी, शक्ति केन्द्र को सक्रिय और प्रत्येक बूथ को सक्षम बनाने का संकल्प लिया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ के लिए की पंजाब सरकार की निंदा की
भाजपा कार्यकारणी की बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए निंदा प्रस्ताव पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब प्रवास के दौरान उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं एवं दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं ।
इस दौरान भाजपा मंडल कार्यकारिणी सदस्य, बूथ अध्यक्ष, पार्षद गण के साथ बड़ी संख्या में महिला मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर एवं राजेश पंडोले ने आभार व्यक्त किया ।