श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना की महिला शाखा ने वृद्धाश्रम में किए गर्म वस्त्र भेंट
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना की महिला शाखा पिपरिया के द्वारा शहर के शासकीय वृद्ध आश्रम में निराश्रित वृद्धों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए, महिलाओं ने काफी समय वृद्ध आश्रम में बिताया और वृद्धों को आश्वस्त किया कि जब भी उन्हें किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो वृद्धजन उनसे संपर्क कर सकते हैं ।
श्री राजपूत करणी सेना महिला शाखा द्वारा वृद्ध आश्रम मैं महिला और पुरुषों को गर्म कपड़े दिए गए जिनमें वृद्धों को लोअर और इनर के साथ महिलाओं को ऊनी स्वेटर दिए गए ।
इस अवसर पर श्री राजपूत राष्ट्रीय महिला करणी इकाई से संभाग प्रवक्ता श्रीमती संध्या परिहार, संभाग महासचिव श्रीमती सुनीता परिहार, तहसील अध्यक्ष श्रीमती वैशाली चौहान, तहसील प्रभारी श्रीमती हर्षलता सिंह, तहसील महासचिव श्रीमती अंजना राजपूत, नगर अध्यक्ष श्रीमती माया राजपूत, नगर उपाध्यक्ष श्रीमती ब्रजलता तोमर, संगीता राजपूत, प्रतिभा राजपूत, शीलू राजपूत, रामा राजपूत, सोनिया राजपूत, दुर्गा चंदेल, सुजाता राजपूत, रेनू राजपूत, रानी राजपूत, साधना राजपूत, पूजा बैस, रश्मि चौहान, प्रेमवती राजपूत, ज्योति सोलंकी, सरोज राजपूत, श्रद्धा बैस, रश्मि राजपूत, श्रद्धा राजपूत, अनुराधा राजपूत,\ सहित अन्य क्षत्राणी महिलाएं उपस्थित थी, राजपूत समाज की इन महिलाओं ने आगे भी इसी प्रकार से समाज सेवी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति और सहयोग करने का संकल्प लिया ।
प्रदेश प्रभारी ममता सोलंकी जीजा हुकुम और प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमती बिंदु दिलीप सिंह के मार्गदर्शन में यह सेवाभावी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।