शिकार का पीछा करते हुए अनहोनी कुंड मार्ग पर आया तेंदुआ – नए साल की शाम पर्यटकों को जंगल सफारी का मिला रोमांच – वन विभाग द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं, अनहोनी आने वालों को खतरा _नए साल का जश्न मनाने सैकड़ों लोग आए थे अनहोनी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ नए साल के पहले दिन गर्म पानी के कुंड अनहोनी मार्ग पर शाम को एक तेंदुआ अचानक कुछ वाहनों के सामने आ गया, शिकार का पीछा करते हुए तेंदुआ पहले तेजी से दौड़ते हुए वाहनों के सामने आया और फिर किनारे बैठ गया जिससे वहां कुछ देर के लिए आवागमन बंद हो गया । अनहोनी आने जाने वाले स्थानीय और बाहरी पर्यटकों ने तेंदुए की फोटो और वीडियो भी बनाई, देर शाम को लोगों ने अनहोनी में जंगल सफारी का रोमांच महसूस किया ।
नया साल मनाने के लिए अनहोनी आए हितेश भट्टर ने बताया कि शाम करीब 5.30 बजे अपने चार पहिया वाहन से अनहोनी से लौट रहे थे तब डैम के बैक वाटर वाले स्थान पर कुछ ही दूरी पर तेंदुआ तेजी से दौड़ता हुआ सड़क पर आया और फिर किनारे बैठ गया ऐसा लग रहा था जैसे वह किसी शिकार का पीछा कर रहा है जिसका वीडियो हमने और कुछ दूरी पर खड़े बाइक सवारों ने भी बनाया ।
सड़क पर तेंदुआ आने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया है जो वायरल हो रहा है ।
गौरतलब है कि नए साल में बड़ी संख्या में पिपरिया क्षेत्र के स्थानीय रहवासी और बाहरी पर्यटक पिकनिक मनाने अनहोनी आते हैं, सर्दी के मौसम में भी स्थानीय लोगों का यहां आना जाना दिन भर लगा रहता है, लेकिन वन विभाग कि यहां नियमित गश्त नहीं रहती जिसके कारण अनहोनी सहित आसपास के गांवों में आने वाले लोगों सहित वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर लगातार खतरा बना रहता है ।
इधर वन अधिकारियों ने अनहोनी में तेंदुआ होने पर कहा की इस जंगल में तेंदुआ, बाघ, भालू, लकड़बग्घा सहित अन्य वन्य प्राणियों की मौजूदगी हमेशा देखने को मिलती है शाम होते ही वन्य प्राणी अनहोनी सहित डोकरी खेड़ा डैम तक आ जाते हैं इस कारण अनहोनी आने वाले लोगोंं से शाम होने से पूर्व यहां से दूर होने की अपील की जाती है जिससे कि वन्य प्राणियों से सामना ना हो और उनके संभावित हमले से बचा जा सके ।