
कुपोषण को कम करने के प्रयास हेतु स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ परियोजना पिपरिया में जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया के निर्देशानुसार एवं परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी एवं स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ डॉ. रिचा कटकवार के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में कुपोषण को कम करने के प्रयास हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें दूरदराज क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से जन्म से 6 वर्ष तक के 155 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया तक आए स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर वंदना शर्मा एवं एनआरसी कमर जहां द्वारा बच्चों का वजन ऊंचाई एवं एमयूएसी माप के द्वारा बच्चों के कुपोषण को जांचा परखा गया साथ ही डॉक्टरों द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक दवाएं दी गई एवं खान-पान संबंधी आवश्यक परामर्श दिया गया ।
समस्त बच्चों को 15 दिन बाद जांच कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में आने के लिए समझाइश दी गई ।